---Advertisement---

Fee in MBBS : कहाँ है देश का सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज, कहीं 9 हजार तो कहीं 20 हजार की फीस, जानें कैसे लें एडमिशन?

जब मेडिकल की पढ़ाई की बात आती है, तो इसे महंगा माना जाता है, और कई माता-पिता इस वजह से ...
By
On:
Follow Us

जब मेडिकल की पढ़ाई की बात आती है, तो इसे महंगा माना जाता है, और कई माता-पिता इस वजह से बच्चों को दूसरे कोर्स चुनने की सलाह देते हैं। हालांकि, MBBS का सपना देखने वालों की संख्या कम नहीं है। 2024 की NEET परीक्षा में 24 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिनमें से अधिकांश का सपना था कि वे MBBS में दाखिला लें। लेकिन सच्चाई यह है कि सभी को मौका नहीं मिल पाता। खासकर सस्ते सरकारी कॉलेजों में एडमिशन तो बहुत मुश्किल है, क्योंकि दाखिला पूरी तरह से NEET स्कोर पर निर्भर करता है।

भारत में कितने मेडिकल कॉलेज हैं?

भारत में कुल 704 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें से 379 सरकारी और 315 प्राइवेट कॉलेज हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 55,648 सीटें हैं, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में 50,685 सीटें हैं। यदि हम सस्ते मेडिकल कॉलेजों की बात करें, तो सबसे पहले नाम आता है अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली का, जो अपनी क्वालिटी एजुकेशन और बेहद सस्ती फीस के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां भी एडमिशन लेना NEET में अच्छे स्कोर के बिना नामुमकिन है।

9 हजार से भी कम में MBBS

AIIMS, दिल्ली को भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों में गिना जाता है, और इसकी फीस चौंकाने वाली है। यहां MBBS की एक साल की फीस केवल 1,648 रुपये है, यानी 5 साल की पढ़ाई की कुल फीस मात्र 8,240 रुपये होती है। यह फीस सुनकर बहुत से लोग हैरान हो सकते हैं, लेकिन यह सच है। यहां MBBS की 125 सीटें उपलब्ध हैं। इसी तरह, राजस्थान के RNT मेडिकल कॉलेज, उदयपुर में सालाना फीस 4,000 रुपये है। यानी 5 साल की पढ़ाई की फीस 20,000 रुपये होती है, जो MBBS के लिए बेहद सस्ती मानी जाती है।

20 हजार से कम में MBBS

बिहार के पटना AIIMS में MBBS की सालाना फीस सिर्फ 6,000 रुपये है, यानी 5 साल की पढ़ाई सिर्फ 30,000 रुपये में हो जाती है। यहां भी 125 सीटें हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर AIIMS में भी फीस 6,100 रुपये प्रति वर्ष है। पांच साल की कुल फीस मात्र 39,500 रुपये है। वहीं, पटना मेडिकल कॉलेज की सालाना फीस 14,000 रुपये है, और मध्य प्रदेश के गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल में फीस 12 से 17 हजार रुपये के बीच है, जो इसे किफायती बनाता है।

उत्तर प्रदेश में 81,000 रुपये सालाना फीस

अगर थोड़ी ज्यादा फीस की बात करें, तो उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में MBBS की सालाना फीस 81,000 रुपये है, जो 5 साल में करीब 4 लाख रुपये होती है। यहां MBBS की 200 सीटें हैं। वहीं, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में MBBS की सालाना फीस 1.34 लाख रुपये है, और यहां 100 सीटें हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में MBBS की सालाना फीस करीब 2.20 लाख रुपये है और यहां 150 सीटें हैं।

Add a heading 6
Fee in MBBS : कहाँ है देश का सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज, कहीं 9 हजार तो कहीं 20 हजार की फीस, जानें कैसे लें एडमिशन? 3

और कहां हैं सस्ते कॉलेज?

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), तमिलनाडु में MBBS की पहले साल की फीस 52,830 रुपये है। इसमें ट्यूशन फीस मात्र 3,000 रुपये है, लेकिन अन्य खर्चों को मिलाकर कुल फीस 52,830 रुपये तक जाती है। मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई में फीस 13,000 रुपये सालाना है, और दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में यह 12,000 रुपये सालाना है, जो इसे भी सस्ते कॉलेजों की लिस्ट में लाता है।

कैसे लें एडमिशन?

इन सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए सबसे जरूरी है कि उम्मीदवार NEET परीक्षा में अच्छा स्कोर करें। क्योंकि जितना बेहतर आपका स्कोर होगा, उतनी ही ज्यादा संभावना होगी कि आपको सस्ते और बेहतरीन कॉलेज में दाखिला मिल सके।

For Feedback - upwalelog5@gmail.com
Follow us on Facebook

Related News

1 thought on “Fee in MBBS : कहाँ है देश का सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज, कहीं 9 हजार तो कहीं 20 हजार की फीस, जानें कैसे लें एडमिशन?”

Leave a Comment