बनना है अमीर तो मान लो नीम करोली वाले बाबा की 3 बात
कलयुग में बाबा नीम करोली को हनुमान जी का रूप माना गया है
बाबा ने समृद्ध बनने के लिए दिए तीन उपाय
समय के साथ पैसे खर्च करने वाले के साथ वो पैसे बाद में दोगुना वापस आते हैं
बाबा के अनुसार अगर कोई व्यक्ति फालतू खर्च करता है तो कभी अमीर नहीं बन सकता
नीम करोली वाले के अनुसार कभी भी पैसे और धन दौलत का दिखावा नहीं करना चाहिए
दूसरों की मदद करने वाला इंसान हमेशा आगे जाता है और सुख समृद्धि भी उसकी उपासक होती है
धनवान का अर्थ सिर्फ धन जमा करना नहीं है उसका उपयोग सही से करना भी है