👩 कौन है ज्योति मल्होत्रा? 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स वाली YouTuber। चैनल नाम: Travel With Jo। इंस्टा पर भी 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स। वीडियो में घूमने की शौकीन — असलियत में...?

🌍 पाकिस्तान से इश्क़ या मिशन? 2 साल में 3 बार पाकिस्तान ट्रिप, और चौथी बार जाने की थी तैयारी। ऐसे इलाकों में आराम से घुमना जहां भारतीयों के लिए मनाही है।

📍 गिरफ्तारी कहां और कैसे हुई? 33 साल की ज्योति को दिल्ली के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया। केस दर्ज – Official Secrets Act और IPC की धाराएंलागू!

 पाक हाई कमीशन से शुरू हुआ खेल 2023 में पाकिस्तान का वीज़ा लेने गई थी दिल्ली। वहीं मिला पाकिस्तानी अफसर अहसान उर रहीम उर्फ दानिश — यहीं से शुरू हुआ जासूसी का जाल।

यूट्यूब वीडियो या भारत की जासूसी? ‘Indian Girl in Pakistan’, ‘Exploring Lahore’, ‘Katas Raj Temple’, ‘Luxury Bus in Pakistan’ — सब वीडियो पाक एजेंसियों के इशारों पर बनाए गए?

मोबाइल में जट रंधावा कौन? पुलिस जांच में खुलासा – मोबाइल में पाक एजेंट शाकिर का नाम सेव था “जट रंधावा” के नाम से। संवेदनशील जानकारियां भेजी जा चुकी थीं!

सिर्फ ज्योति नहीं, 5 और एजेंट्स हरियाणा में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पकड़े गए 4 जासूस — अरमान, देवेंद्र ढिल्लों, नोमान, रोहतक यूट्यूबर — और अब ज्योति मल्होत्रा!

पूछताछ में क्या राज खुले? ज्योति को 5 दिन की पुलिस हिरासत, सामने बिठाकर पूछताछ होगी सभी जासूसों से। पाक खुफिया एजेंसी ISI से लिंक की गहराई जांचेगी।

अब आगे क्या? देश देख रहा है! क्या ज्योति अकेली थी? कौन हैं और सहयोगी? क्या यूट्यूब बना है नया जासूसी का ज़रिया? पुलिस, NIA और RAW ने कसी कमर!