Anganwadi Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में महिलाओं को सरकारी नौकरी का शानदार अवसर मिला है. यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और योग्य महिलाएं अपनी पात्रता के अनुसार निर्धारित समय से पहले आवेदन कर सकती हैं.
किन जिलों में निकली हैं भर्तियां? : Anganwadi Bharti 2025
इस बार मुरादाबाद, कानपुर देहात, बलिया, बहराइच और अंबेडकरनगर जिलों में कुल 1,361 पदों पर भर्ती होनी है. Anganwadi Bharti यूपी के हर जिले के हिसाब से अलग अलग पद हैं जो इस प्रकार हैं.
• मुरादाबाद: 151 पद
• कानपुर देहात: 88 पद
• बलिया: 301 पद
• बहराइच: 598 पद
• अंबेडकरनगर: 223 पद
आवेदन की आखिरी तारीखें : Anganwadi Bharti Last date
Anganwadi Bharti यूपी जिन जिलों में निकली है, उन जिलों अलग अलग तारीख निर्धारित किया गया है. जो की इस पूरे जनवरी भर रहेगी. जिले के हिसाब से तारीख़ देखें.
• अंबेडकरनगर: 7 जनवरी 2025
• बहराइच: 9 जनवरी 2025
• बलिया: 12 जनवरी 2025
• कानपुर देहात: 15 जनवरी 2025
• मुरादाबाद: 31 जनवरी 2025

पात्रता और जरूरी शर्तें : Anganwadi Bharti Yogyta
Anganwadi Bharti का फॉर्म अगर भरने जा रहें हैं तो इन बातों का जरूर ख्याल रखें नहीं तो फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है. अगर फॉर्म के लिए सर्टिफिकेट ना भी हो तो ध्यान रखें आप यूपी से हैं सर्टिफिकेट बनवाने का तरीका आप अच्छे से जानते हैं.
1. शैक्षिक योग्यता:
• महिला उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है.
2. आयु सीमा:
• न्यूनतम आयु: 18 साल
• अधिकतम आयु: 35 साल
• आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
3. स्थानीयता:
• उम्मीदवार उसी जिले की निवासी होनी चाहिए, जहां से वह आवेदन कर रही हैं.

कैसे करें आवेदन? : Anganwadi Bharti form
आवेदन प्रक्रिया बहुत ही आसान है. यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया:
1. ऑफिशियल वेबसाइट: upanganwadibharti.in पर जाएं.
2. भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें.
3. अपना जिला चुनकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
4. आवेदन फॉर्म ध्यान से भरें.
5. मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
6. फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
जल्दी करें आवेदन, न गवाएं मौका
यह भर्ती महिलाओं को सरकारी सेवा में शामिल होने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है. अगर आप इन जिलों में से किसी की निवासी हैं और पात्रता पूरी करती हैं, तो आवेदन में देरी न करें. यह मौका आपके सरकारी नौकरी के सपने को पूरा कर सकता है.
ये भी पढ़ें: OYO जाने वालों ध्यान दो, अब बदल गए नियम