Taj mahal का sunset view का हो गया कल्याण
अब आगरा के महताब बाग के पास स्थित ग्यारह सीढ़ी पार्क से ताजमहल (Taj mahal) का खूबसूरत शाम का नजारा देखना अब संभव नहीं होगा. एक किसान, मुन्ना लाल, ने लंबी कानूनी लड़ाई के बाद इस जमीन पर अधिकार पा लिया है और इसे आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. यही नहीं किसान ने 6 बीघा जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई कर दी, बाड़ लगाकर प्रवेश पर रोक का बोर्ड भी लगा दिया है. इस बोर्ड में स्पष्ट लिखा है कि यह जमीन अब प्रशासन द्वारा किसान के नाम की जा चुकी है और यहां प्रवेश वर्जित है. वहीं, आगरा संभाग की आयुक्त रितु माहेश्वरी ने कहा कि यह भूमि आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के अंतर्गत आती है और हाल के घटनाक्रमों की जांच की जा रही है.
‘1976 से taj mahal की जमीन सरकार की’
कछपुरा के नगला देवजीत निवासी मुन्ना लाल ने इस पार्क के एक हिस्से पर अपना हक जताया है. मुन्ना लाल का कहना है कि उन्होंने 6 बीघा पैतृक भूमि पर दावा करते हुए चार दशकों तक कोर्ट में संघर्ष किया और आखिरकार इस भूमि का स्वामित्व हासिल किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता और चाचा ने Taj mahal की ये जमीन के पंजीकृत काश्तकार थे, लेकिन 1976 में शहरी क्षेत्र में आते ही जमीन उनसे ले ली गई थी.
40 साल की लंबी लड़ाई के बाद केस जीता
1998 और 2020 के जिला अदालत के दस्तावेज मुन्ना लाल के स्वामित्व की पुष्टि करते हैं. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि उनके परिवार ने इस जमीन को पाने के लिए 40 साल लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी. 2020 में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट के कार्यालय ने इस भूमि पर उनके स्वामित्व की पुष्टि की, जो अब राजस्व अभिलेखों में दर्ज है.
एडीए की योजना और पार्क का महत्व
एडीए द्वारा प्रबंधित यह पार्क, ऐतिहासिक महताब बाग के पास स्थित है और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और संग्रहालय की योजनाओं का केंद्र रहा है. एडीए का उद्देश्य इसे एक जीवंत सांस्कृतिक केंद्र और मनोरंजन क्षेत्र के रूप में विकसित करना था, जो स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने.
Taj mahal के इस सनसेट व्यू पार्क का इतिहास
ग्यारह साढ़ी संरचना वाले इस पार्क का इतिहास भी बेहद खास है. 2023 में यहाँ ताज महोत्सव और 1997 में ग्रीक संगीतकार के संगीत कार्यक्रम की मेजबानी की गई थी. माना जाता है कि मुगल सम्राट हुमायूं ने इसे एक वेधशाला के रूप में उपयोग किया था. टूरिस्ट गाइड्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव शकील चौहान के अनुसार, यह पार्क सूर्यास्त के समय ताजमहल का सबसे खूबसूरत नजारा प्रस्तुत करने वाला स्थान था.
ये भी पढ़ें : कैंटीन से शुरू हुआ और देश टॉप संस्थानों में से 1 बन गया IIT Kanpur