Meerut News: मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां की एक युवती अपनी सहेली के साथ अचानक लापता हो गई. शुक्रवार को युवती के परिजन भाजपा नेताओं के साथ सहेली के घर पहुंचे और आरोप लगाया कि सहेली ने उनकी बेटी को ड्रग्स देकर उसे समलैंगिक रिश्ते में शामिल करने और फिर उसका अपहरण करने की कोशिश की.
Meerut में सहेली के घर पर हंगामा
Meerut: परिजनों की शिकायत के बाद सहेली के घर पर काफी हंगामा हुआ. इस दौरान पुलिस ने सहेली के परिवार को सिविल लाइन थाने बुलाया. थाने में भी मामला शांत नहीं हुआ, और वहां भी काफी देर तक विवाद चलता रहा. आखिरकार, पीड़ित परिवार ने सिविल लाइन थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई.
Meerut: शोरूम में काम करती थीं युवतियां
मिली जानकारी के अनुसार, पल्लवपुरम और सिविल लाइन क्षेत्र की ये दोनों युवतियां मेरठ के आबूलेन स्थित एक रेडीमेड शोरूम में काम करती थीं. दोनों ने एक-दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया था और इसके लिए कोर्ट से स्टांप पेपर पर दस्तावेज भी बनवाए थे.
सिविल लाइन क्षेत्र की युवती ने पल्लवपुरम की युवती को अपने घर बुलाकर साथ रहने की इच्छा जताई. जब पल्लवपुरम की युवती के परिवार को यह बात पता चली, तो उन्होंने अपनी बेटी को किसी तरह घर वापस बुला लिया और सहेली से मिलने पर रोक लगा दी.
Meerut: समलैंगिक विवाह की मांग
करीब एक महीने पहले दोनों युवतियां मेरठ के एसएसपी कार्यालय गई थीं और समलैंगिक विवाह की अनुमति मांगी थी. अधिकारियों ने उन्हें समझाया और वापस घर भेज दिया. इसके बाद पल्लवपुरम की युवती के परिवार ने उसे बागपत में उसके मामा के घर भेज दिया, ताकि वह अपनी सहेली से दूर रहे.
मामा के घर से दोनों फरार
आरोप है कि गुरुवार को सिविल लाइन की युवती बागपत पहुंची और पल्लवपुरम की युवती को अपने साथ लेकर फरार हो गई. जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो वे भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुनीता रस्तोगी और शालीन त्यागी के साथ सहेली के घर पहुंचे. वहां पर हंगामा करते हुए उन्होंने गंभीर आरोप लगाए.
Meerut के सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि सहेली के परिवार का कहना है कि दोनों युवतियां फिलहाल पंजाब में हैं और वहां जाकर शादी करने की योजना बना रही हैं. मामले की जांच कर रहे सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और आगे उचित कार्रवाई की जाएगी.
समाज में चर्चा का विषय
यह मामला मेरठ (Meerut) और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. परिवार और समाज के दबाव के बीच ये युवतियां अपने रिश्ते को लेकर क्या फैसला करती हैं, यह देखना बाकी है. पुलिस मामले को गंभीरता से जांच रही है.
ये भी पढ़ें: 2025 का वार्षिक राशिफल: किसका चमकेगा भाग्य और किसकी बढ़ेगी चिंता