UP news: कानपुर (kanpur) में तकरीबन 4 महीना पहले एक जिम ट्रेनर ने एक कारोबारी की पत्नी को अगवा कर लिया और हत्या कर दिया. फिर शव को DM (जिलाधिकारी) आवास के कैम्पस एरिया में दफना दिया. तमाम जद्दोजहद के बाद पुलिस ने जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद युवक ने हत्या का कुबूल कर लिया.
DM आवास सुनते ही मचा हड़कंप
ट्रेनर विमल सोनी ने बताया कि उसने युवती की हत्या कर उसके शव को DM आवास के एरिया में ही गढ्ढा कर छुपा दिया. DM आवास का नाम सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. जिसके बाद पुलिस ने युवती के लाश को गड्ढे से बाहर निकाला जो कि कंकाल बन चुका था.
Kanpur: कपड़े के लोगो से किया शव की पहचान
Kanpur: अपनी पत्नी एकता की पहचान करने के लिए पति ने उसके कपड़ों का सहारा लिया क्योंकि शव कंकाल बन चुका था. जिसके बाद पति ने पत्नी द्वारा पहने ट्रैक शूट के लोगो से उसकी पहचान किया. पुलिस ने हड्डियों के कंकाल को पॉलीथिन के गठरी में भरकर फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियां और ट्रेनर का तिलक
Kanpur: ट्रेनर ने बताया कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और उधर जिम ट्रेनर का तिलक भी होने वाला था. जिससे एकता नाराज हो गयी थी. एकता ने ट्रेनर विमल से इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर करी. जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गयी और विमल ने उसके गले पर हाथ मार दिया. हाथ लगते ही एकता की मृत्यु हो गयी.
हत्या करने से पहले देखी दृश्यम
जिम ट्रेनर विमल ने बताया कि हत्या करने से पहले उसने कई बार दृश्यम देखा था. जिसमें हीरो हत्या के बाद शव को पुलिश स्टेशन में छुपा देता है. उसी फ़िल्म से आईडिया लेकर ट्रेनर ने एकता के लाश को DM आवास के कैम्पस में छुपा दिया. जिस से किसी को शक ना हो और शव भी ना मिले.
सोशल मीडिया दूरी और पुलिस को घुमाया
दैनिक भास्कर के रिपोर्ट के अनुसार जिम ट्रेनर सोशल मीडिया से एकदम दूर है. यहां तक कि व्हाट्सएप भी नहीं चलाता है. इसलिए इसको पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पुलिस के पकड़ने के बाद भी ट्रेनर ने पुलिस को इधर उधर की कहानी बताई. जिसमें कहा कि वो नहीं जानता कि एकता कहां है. उसके गायब होने के बाद शक मुझपे ही आ रहा था इसलिए मैं डर के भाग गया. फिर बाद में उसने जुर्म कुबूल कर लिया और बताया कि शव को गंगा के पास घाट की ओर फेंक दिया. जिसके बाद पुलिस ने उधर ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी किया. लेकिन कुछ नहीं मिला. ऐसे ही कर कर ट्रेनर ने खूब घुमाया लेकिन बाद में पुलिस के कड़ाई के बाद बता दिया.
अफसरों को देता था ट्रेनिंग, इसलिए चुनी जगह
यूपी पुलिस के मुताबिक ट्रेनर विमल ने जहां पर शव दफनाया था, उस दीवार के ठीक पीछे डीएम गेट पर पुलिस 24 घंटे मौजूद रहती है. DM आवास के साथ ही अन्य प्रशासनिक अफसरों के आवास और जज कंपाउंड हैं. अक्सर यहां अफसर बैडमिंटन खेलने आते हैं और चहलकदमी बनी रहती है.
आरोपी कुछ अफसरों को जिम ट्रेनिंग देता था. इस वजह से डीएम कंपाउंड में लगातार आता-जाता था. जांच में यह भी सामने आया है कि उसका यहीं पर कमरा भी था. लोगों के हिसाब आरोपी 8-10 घंटे यहीं बिताता था.
पति हो चुका है लाचार
एकता के पति ने पुलिस से कहा कि विमल ने मेरी पत्नी का मर्डर कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने एक नहीं सुनी. यहाँ तक कि 4 महीने पहले पुलिस कमिश्नर से लेकर सीएम और पीएम तक को पत्र भी लिखा था, लेकिन पुलिस मामले को नजर अंदाज करती रही. मेरी एक रिश्तेदार IB ऑफिस दिल्ली में तैनात है. उनसे पैरवी करवाई, लेकिन पुलिस हर बार टालती रही.
मेरी माता जी नहीं है और पिता जी की तबीयत खराब ही रहती है. मेरे 10 और 12 साल के दो बच्चे भी हैं. मेरी पत्नी एकता ही घर को संभालती थी. उसने मेरा घर बर्बाद कर दिया. मैं चाहता हूं कि आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: यवनपुर कैसे बना जौनपुर? जानिये क्या है जौनपुर का इतिहास