IPL 2025 Final: अहमदाबाद में आज RCB बनाम PBKS की टक्कर, क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए IMD और Skymet का पूर्वानुमानआज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और PBKS (पंजाब किंग्स) के बीच IPL 2025 का फाइनल खेला जाना है। दोनों टीमें पहली बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी, लेकिन मुकाबले से पहले मौसम की मार सबसे बड़ी चिंता बनकर सामने आई है।
बारिश बन सकती है ‘विलेन’ (IPL 2025 Final)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अहमदाबाद में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। IMD की दोपहर 12 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार, 3 जून से 7 जून के बीच शहर में बारिश के आसार हैं। मंगलवार को 51% से 75% तक बारिश की संभावना जताई गई है।
हल्की बारिश का मतलब है 2.5 से 15.5 मिमी तक वर्षा, जबकि मध्यम बारिश का पैमाना 15.6 से 64.4 मिमी तक का होता है। हालांकि IMD ने शहर के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन “isolated places” यानी शहर के कुछ हिस्सों में बारिश लगभग तय मानी जा रही है।
Skymet का भी है यही अनुमान (IPL 2025 Final)
निजी मौसम एजेंसी Skymet ने भी अहमदाबाद में शाम 5 से 6 बजे के बीच एक-दो बार हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। वेबसाइट के अनुसार, फिलहाल शहर में 81% आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) है और बारिश की संभावना 60% तक है। हवाएं दक्षिण-पश्चिम दिशा से 18 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रही हैं।
फाइनल रद्द हुआ तो क्या होगा?
बारिश की आशंका को देखते हुए BCCI ने IPL 2025 Final फाइनल के लिए रिजर्व डे यानी बुधवार, 4 जून को तय किया है। अगर मौसम ने दोनों दिन खेल बिगाड़ दिया तो लीग स्टेज में टॉप पर रही टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। ऐसे में पंजाब किंग्स को फायदा मिल सकता है।
इस सीजन तीन बार आपस भिड़ चुकी हैं दोनो टीमें
RCB और PBKS इस सीज़न में अब तक तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से दो मैच RCB ने और एक PBKS ने जीता था। दोनों ही टीमें अभी तक एक भी IPL खिताब नहीं जीत पाई हैं, ऐसे में आज का मुकाबला ऐतिहासिक बन सकता है — बशर्ते बारिश बीच में न आए।
आसमान पर नजरें टिकी हैं
फैंस जहां स्टेडियम और टीवी स्क्रीन्स पर इस बहुप्रतीक्षित भिड़ंत का इंतजार कर रहे हैं, वहीं आयोजकों की नजरें फिलहाल आसमान पर टिकी हैं। IPL का यह महामुकाबला अब सिर्फ खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर नहीं, बल्कि मौसम की मेहरबानी पर भी टिका है।
यह भी पढ़ें – Mainpuri BJP video: मैनपुरी में भाजपा नेत्री के बेटे के 130 अश्लील वीडियो वायरल, पत्नी को वीडियो दिखा देता था धमकी