India vs Bangladesh T20:
पिछले दोनों मैचों में करारी शिकस्त के बाद, हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बांग्लादेश की हालत और भी बदतर हो गई. भारत ने उन्हें 133 रनों से मात देकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली. वास्तव में मैच का नतीजा तभी तय हो गया था, जब भारत ने पहली पारी में 298 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया, जो बांग्लादेश के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ. मानसिक रूप से पहले ही मैच हार चुके बांग्लादेश की ओर से सिर्फ तौहीद ह्रदय (नाबाद 63) और लिटन दास (42) ने कुछ समय तक संघर्ष किया, लेकिन टीम 30 ओवरों में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी. रवि बिश्नोई ने तीन, मयंक यादव ने दो, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी ने एक-एक विकेट हासिल किया.
हैदराबाद की रात रही भारतीय बल्लेबाजों के नाम, जहां संजू सैमसन (111) और सूर्यकुमार यादव (75) की तूफानी पारियों ने टीम इंडिया को 297/6 के रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया वहीं संजू सैमसन ने महज 40 गेंदों में शतक ठोकते हुए 47 गेंदों में 111 रन बनाए. जिसमें 8 छक्के और 11 चौके शामिल थे. कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ उन्होंने 70 गेंदों में 173 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेशी गेंदबाजों की कमर तोड़ दी और बांग्लादेशी टीम की लंका दहन कर दी.
पारी के अंत में हार्दिक पांड्या (47 रन, 18 गेंद) और रियान पराग (34 रन, 13 गेंद) ने भी बांग्लादेश के गेंदबाजों पर जमकर हमला किया और चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़े. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसमें रवि बिश्नोई ने अर्शदीप सिंह की जगह ली.
हर्षित राणा को हुआ वायरल
बीसीसीआई ने टॉस के बाद बताया कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा वायरल इंफेक्शन के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल सके. भारत पहले ही सीरीज में 2-0 से बढ़त बना चुका था और इस आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश पर अपना दबदबा बनाते हुए तीसरी पारी को भी जीत कर सीरीज अपने नाम कर लिया.
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान महमुदुल्लाह का यह आखिरी T20
उधर, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान महमुदुल्लाह का यह आखिरी T20 मैच था, जिन्होंने सीरीज से पहले ही T20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. 38 वर्षीय महमुदुल्लाह ने पहले ही अपने परिवार, कोच और चयनकर्ताओं से चर्चा के बाद यह निर्णय ले लिया था. उन्होंने कहा, “अब मेरा पूरा ध्यान वनडे क्रिकेट पर होगा, खासकर जब विश्व कप नजदीक है.”
भारतीय ओपनिंग जोड़ी
भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार और निडर अंदाज़ में खेला, लेकिन ओपनिंग जोड़ी में अभी भी स्थिरता की कमी दिख रही थी. खासकर संजू सैमसन के लिए ये मुकाबला अहम था, क्योंकि लगातार असफलताओं के बाद उनकी जगह पर सवाल उठ रहे थे लेकिन अपनी इस धुआंधार पारी से सैमसन नें सबका मन मोह लिया और मैच का रुख बदल दिया.
हालांकि अभिषेक शर्मा, जिन्होंने IPL में खूब रन बनाए थे, इस सीरीज में अब तक नहीं चल पाए. यहां तक कि हैदराबाद में अपने घरेलू मैदान पर भी वह सुस्त दिखे. 4 गेंदों में उन्होंने चार रन ही बनाये वो भी चौका मारकर.