भारत ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कसा शिकंजा, विशेष विमान से भेजे वापस, बांग्लादेश ने जताया विरोध

दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते बाहरी दिल्ली में अवैध प्रवासियों की तलाश में चलाए गए अभियान के दौरान कई महिलाओं और बच्चों समेत दर्जनों बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया।
By
Last updated:
Follow Us

India Bangladesh illegal immigrants: भारत सरकार ने अवैध रूप से देश में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी है। रविवार (25 मई 2025) को एक विशेष ऑपरेशन के तहत दिल्ली से पकड़े गए 160 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय वायुसेना (IAF) के विशेष विमान से गाज़ियाबाद से अगरतला लाया गया। यहां से उन्हें जमीनी सीमा के रास्ते बांग्लादेश भेजा गया।

इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जिन्हें पिछले सप्ताह दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली के इलाकों से चलाए गए तलाशी अभियान में पकड़ा था। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने द हिन्दू को बताया कि लंबी कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए अब सरकार ‘पुश-बैक’ पॉलिसी के तहत इन अवैध घुसपैठियों को सीधे सीमा पार भेज रही है।

अप्रैल के आतंकी हमले के बाद सख्ती

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय (MHA) ने सभी राज्यों को निर्देश दिए कि देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशी और म्यांमार के नागरिकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उसी के तहत बीते एक महीने में 500 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों को देश से निकाला जा चुका है।

पिछले तीन सप्ताह में तीन बड़े ऑपरेशन

  • 4 मई 2025: गुजरात से पकड़े गए 300 अवैध बांग्लादेशियों (जिसमें 200 महिलाएं और बच्चे थे) को दो एयर इंडिया फ्लाइट्स से अगरतला लाकर सीमा पार भेजा गया।
  • 17 मई 2025: राजस्थान से पकड़े गए 140 बांग्लादेशियों को एयर इंडिया विमान से अगरतला लाया गया।
  • 25 मई 2025: दिल्ली से पकड़े गए 160 लोगों को वायुसेना के विशेष विमान से भेजा गया।

अवैध नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई India Bangladesh illegal immigrants

गृह मंत्रालय ने राज्यों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध नागरिकों के पहचान के बाद FRRO (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) को सूचना दी जाए। दिल्ली में पकड़े गए लोगों को बक्करवाला और इंदरलोक स्थित डिटेंशन सेंटर्स में रखा गया।

FRRO उनके बायोमेट्रिक्स लेकर गृह मंत्रालय के डेटाबेस में सेव करता है और यदि इन घुसपैठियों ने कोई भारतीय दस्तावेज जैसे आधार या पैन बनवा लिए हों तो उन्हें रद्द किया जा रहा है। इन बायोमेट्रिक डेटा को आधार अथॉरिटी के साथ भी साझा किया जा रहा है ताकि इनका पुनः पंजीकरण रोका जा सके। : India Bangladesh illegal immigrants

बांग्लादेश की कड़ी प्रतिक्रिया

26 मई 2025 को ढाका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश आर्मी के मिलिटरी ऑपरेशंस निदेशालय के डायरेक्टर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद नाज़िम-उद-दौला ने कहा, “भारत की यह ‘पुश-इन’ नीति अस्वीकार्य है। बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) स्थिति को संभाल रही है। जरूरत पड़ी तो आर्मी भी कदम उठाएगी।”

MEA ने 2,369 अवैध नागरिकों की लिस्ट सौंपी India Bangladesh illegal immigrants

22 मई को भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने बांग्लादेश सरकार को 2,369 संदिग्ध अवैध नागरिकों की सूची भेजी है, ताकि उनके नागरिकता की पुष्टि कर उन्हें औपचारिक रूप से वापस भेजा जा सके। मंत्रालय ने बताया कि कई मामलों में सत्यापन की प्रक्रिया 5 साल से ज्यादा समय से लंबित है।

असम के मुख्यमंत्री ने किया खुलासा

10 मई को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत सरकार अब ‘पुश-बैक’ पॉलिसी पर काम कर रही है और कानूनी प्रक्रिया में समय बर्बाद करने के बजाय सीधे सीमा से बाहर भेजा जा रहा है।

सरकार का स्पष्ट संदेश: “अवैध घुसपैठियों को नहीं बख्शा जाएगा” India Bangladesh illegal immigrants

भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध रूप से देश में रहने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं है। बांग्लादेश में अगस्त 2024 में सत्ता परिवर्तन के बाद से यह अभियान और तेज कर दिया गया है। आने वाले दिनों में इस तरह के और ऑपरेशनों की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढे़ं : Goa Cab Policy: गोवा की नई कैब पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार: महिलाओं को प्रोत्साहन और लाइसेंस फीस का प्रस्ताव

WhatsApp Icon Join our WhatsApp Channel
Follow us on Facebook

Leave a Comment