---Advertisement---

एटा: बेटी को मारने के लिए मां ने दी सुपारी, तो बेटी ने किलर को दिया शादी का ऑफ़र और फिर माँ को ही मौत के घाट उतारा..

कुछ दिन पहले एटा में एक बाजरे के खेत में युवती का शव मिला. शव की पहचान के बाद पति ने रिपोर्ट लिखवाई. अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए युवती की बेटी और एक सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है जो मृत युवती का बचपन का दोस्त है. वहीं उसकी बेटी का...
By
On:
Follow Us

कुछ दिन पहले यूपी के एटा जिले में एक हत्या होती है और उसकी लाश बाजरे के खेत में मिलती है. हत्या के दूसरे दिन ही उसका पति रमाकांत उसकी पहचान अलका 42 वर्ष के रूप में करता है. अब पुलिस ने उस हत्या का खुलासा किया है जिसमें मृत युवती के ही बचपन के दोस्त और बेटी ने ही उसका कत्ल किया. मृत युवती का युवक से संबंध थे और बेटी को मारने का प्लान बताने के बाद उसने उसकी बेटी से भी बनाए संबंध.

बेटी के प्रेमियों पर लगा था हत्या का आरोप

मृतक अलका और रमाकांत की दो नाबालिग बेटियां थीं. बड़ी बेटी का गांव के ही दो लड़कों के साथ अफेयर था. घरवालों ने दोनों युवकों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. इसके बाद भी बड़ी बेटी दोनों युवकों से बात करती थी. इसके बाद अलका ने अपनी बेटी अपने बड़े भाई के घर भेज दिया. पति रमाकांत के मुताबिक एक केस के सिलसिले में अलका फर्रुखाबाद कोर्ट में गयी थी लेकिन इसके बाद वो घर वापस नहीं लौटी. पति के अनुसार वही दो प्रेमियों ने ही उसकी पत्नी अलका का हत्या करी.

हरकतों से थी परेशान इसलिए बेटी को मारने के लिए मां ने दी सुपारी

हत्या के आरोपी सुभाष ने पुलिस को बताया कि अलका का घर उसके घर के पास में ही था जिसके वजह से वह उसे बचपन से ही जानती थी. शादी के बाद अलका अपने घर तो चली गई लेकिन उनकी बात कभी बंद नहीं हुई. दोनों एक दूसरे से प्यार भी करते थे. अलका ने सुभाष से बताया कि उसकी बेटी किसी के साथ भाग गई है. जिसकी वजह से उसकी खूब बदनामी हई.

अलका की बेटी सुभाष को मामा कहती थी और उसे उसकी माँ और सुभाष के रिश्ते के बारे में पता था. सुभाष ने समझाने की कोशिश भी करी तो अलका की बेटी ने कहा कि “आप भी तो प्यार करते हैं तो क्या प्यार करना गुनाह है क्या? फिर उसने सुभाष से ही फोन मांग लिया और अपने प्रेमियों से बात करने लगी.

बात करने की बात फिर से मामा को पता लग गयी. जिससे घर में खूब लड़ाई झगड़े हुए. ये बात जब उसकी मां अलका तक पहुंची तो अलका ने सुभाष को 50 हजार में बेटी को मारने की सुपारी दे डाली.

बेटी को मारने वाला था कि बेटी ने दिया शादी का ऑफर

अलका के भाई ने उस से कहा कि अपनी बेटी को यहां से ले जाओ. अलका ने ये बात सुभाष से बताई और कहा कि मैं कोर्ट में आऊंगी इसको लेकर तुम वहीं से इसको ले जाना और कहीं ले जाकर मार देना. मैं इस लड़की से बहुत परेशान हो चुकी हूं.

अगले दिन वैसा ही हुआ सुभाष उसकी बेटी को अपने साथ लेकर तो गया लेकिन रास्ते में ही उसने उसकी बेटी को सारी बात बताकर बोला कि तुम्हारी माँ ने मुझे तुमको मारने के लिए 50,000 देने का वादा किया है. ये बात सुनकर अलका की बेटी सुभाष के गले लग गयी और उस से कहा कि “मुझे मत मारो, मैं तुमसे शादी कर लुंगी और तुम्हारे साथ हमेशा रहूंगी. मेरे बदले मेरी माँ को ही मार दो.” ये बात सुनकर सुभाष ने प्लान बनाया और उसको खेत में ले जाकर फोटोशूट कर उसकी मां को भेज दिया और बोला कि उसको मार दिया है.

पैसे नहीं दिए तो बताया बेटी जिंदा है

सुभाष ने बताया कि मैं अलका के घर गया. मैंने उसे फिर से वो तस्वीर दिखाई और कहा, “तुम्हारी बेटी को मार डाला है, अब पैसे दे दो.” उसने जवाब दिया, “दो-तीन दिन रुको, मैं पैसे दे दूंगी.” इसके बाद मैं आगरा वापस चला आया.

आरोपी ने आगे बताया, “दो दिन बाद मैंने अलका से फिर पैसे मांगे, लेकिन उसकी नीयत साफ नहीं थी. इसलिए मैंने उससे कहा, ‘मुझे पता था कि तुम पैसे नहीं दोगी, इसलिए तुम्हारी बेटी को मारा नहीं है. वो मेरे साथ है, आगरा आकर उसे ले जाओ.”

बेटी और मां दोनों के साथ घुमा मेला और फिर..

“मैं अलका से प्यार करता था,” आरोपी ने कहा, “इसलिए मैंने उसे बुलाया कि आओ, मेला घूमेंगे. 5 तारीख को वह आगरा आ गई. हम पिकअप गाड़ी में बैठकर एटा गए और वहां मेले में घूमे. बाद में पिपरन चौराहा, अलीगंज के पास उतर गए और पैदल चलते हुए नगला चन्दन, जसरथपुर थाना क्षेत्र पहुंचे.”

रात के करीब 10:30 बज रहे थे. अलका ने फिर मुझसे कहा, “मेरी बेटी को यहीं मार डालो।” लेकिन उसकी बेटी ने मुझसे शादी करने की बात कह दी थी। मैं उसे बाजरे के खेत में ले गया और कहा, “अपना वादा याद करो, क्या तुम्हारी मां को मार दूं?” उसने जवाब दिया, “हां, मार दो।”

इसके बाद मैंने अलका को आवाज दी. जैसे ही वह आई, मैंने और उसकी बेटी ने उसे पकड़ा. पहले उसे पीटा और फिर गला दबा कर मार डाला और वहां से भाग गए.

For Feedback - upwalelog5@gmail.com
Follow us on Facebook

Related News

1 thought on “एटा: बेटी को मारने के लिए मां ने दी सुपारी, तो बेटी ने किलर को दिया शादी का ऑफ़र और फिर माँ को ही मौत के घाट उतारा..”

Leave a Comment