उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों में से 9 पर चुनाव होंगे, जबकि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव नहीं होंगे. घोषणा के बाद भाजपा और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच सियासी वार पलटवार तेज हो गया है. 13 नवंबर को 9 सीटों पर उपचुनाव होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
मिल्कीपुर में क्यों नही होंगे उपचुनाव!
हाईकोर्ट में दायर एक याचिका के कारण मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख का एलान नहीं किया गया है. पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने 2022 के आम चुनाव को लेकर यह याचिका दाखिल की थी. 2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद उन्होंने अवधेश प्रसाद की जीत को चुनौती दी थी. यह मामला अभी अदालत में लंबित है. सपा के अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से सांसद चुने जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव होना था.
मिल्कीपुर में उपचुनाव नहीं होने पर भाजपा ने सपा को जिम्मेदार ठहराया
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर 2022 के चुनाव नतीजों को लेकर दाखिल याचिका के फैसले में देरी के लिए भाजपा ने सपा को दोषी ठहराया है. सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस सीट पर हार के डर से चुनाव से बच रही है और जानबूझकर याचिका का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि सपा वाकई चुनाव चाहती है तो उसे चुनाव आयोग को लिखित में देकर तुरंत चुनाव कराने की मांग करनी चाहिए।
राठौर ने यह भी कहा कि सपा अब समझ चुकी है कि उसे हर सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा, इसलिए वह चुनाव को टालने के बहाने ढूंढ रही है. याचिका दाखिल करने वाले बाबा गोरखनाथ ने भी कहा कि उनके साथ शिवमूरत, जिन्होंने इसी मामले में याचिका दायर की थी, याचिका वापस लेने के लिए कोर्ट आए थे, लेकिन सपा ने इस प्रक्रिया का विरोध किया ताकि मिल्कीपुर सीट पर चुनाव न हो।
2022 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद बाबा गोरखनाथ ने चुनाव परिणाम को चुनौती दी थी, जिस कारण चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की घोषणा नहीं की. गोरखनाथ ने याचिका वापस लेने की अर्जी दी थी, जिस पर गुरुवार को फैसला होना था, लेकिन सपा सांसद अवधेश प्रसाद के वकील द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद फैसला 15 दिनों के लिए टाल दिया गया है।
अखिलेश यादव ने कसा तंज..
अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में उपचुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, “जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है.” अयोध्या की मिल्कीपुर सीट अब सपा और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का मुद्दा बन गई है. सपा ने इस सीट के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा भी कर दी है.
9 सीटों पर होगा उपचुनाव
यूपी में नौ विधानसभा सीटों करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने हैं. सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें: हर महीने 2 लाख की स्कॉलरशिप: ‘विकसित भारत फेलोशिप’ का आगाज
1 thought on “Uttar Pradesh Upchunav: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान, अयोध्या के मिल्कीपुर में नहीं होगा चुनाव”