---Advertisement---

Allahabad Highcourt Vacancy 2024: इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, 8 वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक वाले कर सकते हैं एप्लाई, 24 oct है आख़िरी तिथि

Allahabad Highcourt Vacancy: इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3306 पदों की बंपर भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं एप्लाई
By
On:
Follow Us

Allahabad Highcourt Vacancy:

जी हाँ दोस्तों आपने एकदम सही सुना है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3306 पदों के साथ एकदम बंपर भर्ती निकली है। जिसमें 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक के उम्मीदवार ये फॉर्म भर सकते हैं। ये पद ग्रुप C और ग्रुप D के लिए निकली हैं। उम्मीदवार जल्दी से फॉर्म भर लें क्योंकि 24 अक्टूबर इस फॉर्म की लास्ट डेट है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस फॉर्म को नीचे दिए गए लिंक से भर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:

• आवेदन की शुरुआत: 4 अक्टूबर 2024

• आवेदन की अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर 2024

किस पद कितनी जगहें:

स्टेनोग्राफर: 583 पद

लिपिक संवर्ग (कैटेगरी ‘सी’): 1054 पद

चालक (कैटेगरी ‘सी’/ ग्रेड-IV): 30 पद

ग्रुप ‘डी’: 1639 पद

आवश्यक योग्यता:

स्टेनोग्राफर और लिपिक संवर्ग के लिए: ग्रेजुएशन के साथ स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा, NIELIT (DOEACC) द्वारा जारी CCC प्रमाण पत्र अनिवार्य है। हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड भी जरूरी है।

आवेदन शुल्क:

इस भर्ती के लिए सभी पदों और वर्ग के लिए अलग-अलग शुल्क है जो निम्नवत है.

स्टेनोग्राफर पद: सामान्य और OBC वर्ग के लिए 950 रुपये, EWS के लिए 850 रुपये, और SC/ST वर्ग के लिए 750 रुपये।

ग्रुप डी पद: सामान्य वर्ग के लिए 800 रुपये, EWS के लिए 700 रुपये, और SC/ST वर्ग के लिए 600 रुपये।

आवेदन कैसे करें:

अपने योग्यता और इच्छा के अनुसार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करने के बाद आगे बढ़ें.

Stenographer : https://ahcreccsteno.ntaonline.in/
Group C : https://ahcreccgroupc.ntaonline.in/
Driver : https://ahcreccdriver.ntaonline.in/
Group D : https://ahcreccgroupd.ntaonline.in/

ये भी पढ़ें : कब है धनतेरस और धनतेरस के दिन कौन सा मुहूर्त रहेगा शुभ

For Feedback - upwalelog5@gmail.com
Follow us on Facebook

Related News

Leave a Comment