Agra: बॉडी की मसाज कराने गए थे स्पा सेंटर, कर बैठा गलती तो मसाज सेंटर की लड़कियों ने पीटते हुए बाहर निकाला

सोचिये लोग मसाज कराने स्पा सेंटर जाते हैं ताकि बॉडी को रिलैक्स फील हो सके लेकिन आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है कि युवक की बॉडी को बीच राह में मसाज मिलने लगा और लोगों ने वीडियो भी बना लिया।
By
Last updated:
Follow Us

Agra News: आगरा में एक युवक खुशी-खुशी मजे में स्पा सेंटर में मसाज कराने के लिये घुसा था, लेकिन अंदर जाकर वह एक गलती कर बैठा. जिस से वहां काम करने वाली लड़कियां भड़क गईं. देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बात के साथ हाथापाई भी होने लगी. इतना ही नहीं लड़कियों ने युवक को बाहर तक दौड़ा कर मारा.

झगड़े का कारण : agra

मसाज करने के दौरान युवक ने स्पा सेंटर में कुछ मुद्दों पर आपत्ति जताई जिस से सेंटर में ही बात बिगड़ने लगी और वहां के कर्मचारी व युवती से इस  बात को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक आ गई. यहां तक कि युवती ने उस युवक को अपने स्पा सेंटर से बाहर भी निकाल दिया. सेंटर के अंदर की ये लड़ाई अब सड़क पर आई, तो लोग तमाशा देखने लगे. बात करते ही करते युवती ने युवक को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ कर भी पीटा.

वीडियो हुआ वायरल : agra

Agra news: बीच रास्ते में युवक को पीटता हुआ देख लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया और धोरे-धीरे  सोशल मीडिया साईट पर इसे वायरल भी करने लगे. ये मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के सिग्नेचर बॉडी स्पा सेंटर का बताया जा रहा है. 

कार्यवाही के दिये आदेश : agra

स्पा सेंटर के इस पूरे मामले में आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी मिली है. इस मामले में थाना ताजगंज पुलिस टीम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है.

स्पा सेंटर की मनमानी : agra

अक्सर ऐसे मामले आते रहते हैं जिसमें स्पा सेंटर की आड़ में गलत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा होता है. फिर भी ऐसे सेंटर धड़ल्ले से खुलते जा रहे हैं लेकिन सरकार और पुलिस इन सब को अनदेखा कर रही है. फिलहाल ये घटना भी आम घटनाओं की तरह गायब हो जाएगी. हालांकि पुलिस के कार्यवाई के बाद भी ताज नगरी में धड़ल्ले से सपा सेंटरों का बोलबाला हो रहा है.

For Feedback - upwalelog5@gmail.com
Follow us on Facebook

Leave a Comment