UP News: बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किसान पर तेंदुए (Panther) ने खेत में काम करते समय हमला कर दिया. तेंदुआ किसान को जबड़े में दबोचकर खींचने लगा, लेकिन किसान ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने तेंदुए का डटकर मुकाबला किया, उस पर लाठी और घूंसे बरसाए. इस दौरान तेंदुआ भी अपने पंजों से हमला करता रहा.
करीब 5 मिनट तक दोनों के बीच संघर्ष चला. इसी बीच किसान की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक तेंदुआ काफी कमजोर हो चुका था और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और वन विभाग को सूचित किया गया. किसान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जंगल से निकला तेंदुआ, पूर्व फौजी पर किया हमला
मीडिया हाउस दैनिक भास्कर के हिसाब से घटना भिक्कावाला गांव की है, जहां 55 वर्षीय पूर्व फौजी टेकवीर नेगी खेत में काम कर रहे थे. बुधवार देर शाम अचानक पास के जंगल से तेंदुआ आ धमका और टेकवीर पर हमला कर दिया. इस अप्रत्याशित हमले से टेकवीर जमीन पर गिर गए, लेकिन उन्होंने डर के बजाय तेंदुए का मुकाबला किया.
तेंदुआ उन्हें घसीटने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टेकवीर ने उसका सामना करना शुरू कर दिया. उनकी चीख सुनकर खेतों में काम कर रहे अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर उनकी मदद के लिए पहुंचे. दोनों के बीच पांच मिनट तक जोरदार संघर्ष हुआ. टेकवीर ने लाठी से तेंदुए पर हमला किया.
पूर्व फौजी ने दिखाई बहादुरी, लेकिन गंभीर रूप से घायल
टेकवीर बुरी तरह घायल हो गए, उनके शरीर पर तेंदुए के पंजों और दांतों के गहरे निशान थे. उन्हें तुरंत काशीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शव को कब्जे में लिया. अधिकारियों के अनुसार, मारा गया तेंदुआ लगभग 4-5 साल का था.
ग्रामीणों की सतर्कता की अपील
टेकवीर नेगी की बहादुरी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर उन्होंने साहस नहीं दिखाया होता, तो यह घटना और बड़ी हो सकती थी. वहीं, वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल के पास सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें.
तेंदुए के हमलों का सिलसिला जारी, अब तक 26 मौतें
बिजनौर जिले में तेंदुओं के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब तक 26 लोगों की जान तेंदुओं के हमले में जा चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं. इस घटना के बाद से इलाके में भय और दहशत का माहौल है. लोग वन विभाग से तेंदुए के खतरों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान