India Vs Bangladesh 2nd T20 Match Highlights:
एक बार फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने ग्राउंड तोड़ प्रदर्शन किया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडिया टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार (9 अक्टूबर) को खेले गए मैच में 86 रनों से जीत दर्ज करी. इस धमाकेदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की T20 सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया. इस मैच में रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी ने अपने बल्लेबाजी और अर्धशतक से इंडिया के स्कोर मजबूत बनाया.
बांग्लादेश का हाल रहा बेहाल
बांग्लादेश की ओर से देश के लिए अपनी आखिरी सीरीज खेल रहे बांग्लादेशी प्लेयर महमुदुल्लाह ने 41 रन बनाए. उनके अलावा बांग्लादेश का कोई भी प्लेयर 20 रन से ज्यादा का आंकड़ा नहीं पार कर सका. वहीं बांग्लादेश के बॉलरों ने भी कुछ खास कमाल नहीं किया.
बांग्लादेश टीम का स्कोरकार्ड: (135/9, 20 ओवर)
भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (221/9, 20 ओवर)
नीतीश कुमार रेड्डी रहे गेम के हीरो और ‘मैन ऑफ द मैच’
23 वर्षीय नीतीश रेड्डी ने बल्लेबाजी के साथ अपने गेंदबाजी से टीम इंडिया का भौकाल बनाये रखा. नीतीश ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 34 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौकों की मदद से 74 रन बनाए. जिसमें 217.64 का स्ट्राइक रहा. वहीं बात करें गेंदबाजी की तो रेड्डी ने 4 ओवर में मात्र 23 रन देकर 2 विकेट चटका लिए और यहां भी बवाल मचा दिया.
भारत 71 गेंदों से जीता था पहला मैच
भारत दौरे पर आयी बांग्लादेश की टीम ने अपना मैच भी 71 गेंदों से गंवा दिया था. ग्वालियर में इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला गया था. जिसमें भारत ने 11.5 ओवर में ही बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया था. पहले T20 में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 123 रन ही बनाये जबकि भारत मात्र 71 गेंदों में टीम का सूपड़ा साफ कर दिया.
दोनों तरफ की Playing 11 टीमें:
भारत प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.