जुलाई के महीने से ही निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में लगभग 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है। इसके चलते अब हर मोबाइल फ़ोन यूजर को पहले से अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं, अपने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की बात करें तो यह अभी भी अपने ग्राहकों को सस्ते रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध करा रहा है। कंपनी के प्रीपेड मोबाइल यूजर्स 50 से ज्यादा दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान ले सकते हैं जोकि दूसरे कंपनियों से बहुत सस्ता है।जितनें में Jio और Airtel दे रहें हैं एक महीना का रिचार्ज उतने में BSNL लाया दो महीने वाला सबसे सस्ता प्लान जिसमें मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 GB डाटा रोजाना
BSNL का 52 दिनों का रिचार्ज प्लान
यहां हम BSNL के 52 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं। अगर आप भी अपने सिम के लिए एक सस्ता टिकाऊ रिचार्ज देख रहें हैं और आपको बार-बार रिचार्ज कराना परेशानी भरा काम लगता है, तो 28 दिनों की बजाय ज्यादा दिनों की वैधता वाले सस्ते प्लान पर स्विच करना आपके लिए बेहतर होगा। इसके लिए आप BSNL का 298 रुपये वाला रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं।
BSNL का सस्ता रिचार्ज प्लान
BSNL अपने 298 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ कॉलिंग और डेटा दोनों की सुविधा देता है। भले ही इस प्लान की वैधता पूरे 2 महीने की नहीं है, फिर भी यह 2 महीने वाले प्लान्स के मुकाबले एक किफायती विकल्प हो सकता है। जिओ, वोडाफोन और एयरटेल अभी भी इतने रुपये में 1 महीने का ही प्लान देते हैं।
298 रुपये वाला BSNL प्लान
- वैधता: 52 दिन
- डेटा: 1GB/दिन
- कॉलिंग: अनलिमिटेड
- SMS: 100 SMS/दिन