Agra News: आगरा में एक युवक खुशी-खुशी मजे में स्पा सेंटर में मसाज कराने के लिये घुसा था, लेकिन अंदर जाकर वह एक गलती कर बैठा. जिस से वहां काम करने वाली लड़कियां भड़क गईं. देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बात के साथ हाथापाई भी होने लगी. इतना ही नहीं लड़कियों ने युवक को बाहर तक दौड़ा कर मारा.
झगड़े का कारण
मसाज करने के दौरान युवक ने स्पा सेंटर में कुछ मुद्दों पर आपत्ति जताई जिस से सेंटर में ही बात बिगड़ने लगी और वहां के कर्मचारी व युवती से इस बात को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक आ गई. यहां तक कि युवती ने उस युवक को अपने स्पा सेंटर से बाहर भी निकाल दिया. सेंटर के अंदर की ये लड़ाई अब सड़क पर आई, तो लोग तमाशा देखने लगे. बात करते ही करते युवती ने युवक को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ कर भी पीटा.
वीडियो हुआ वायरल
बीच रास्ते में युवक को पीटता हुआ देख लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया और धोरे-धीरे सोशल मीडिया साईट पर इसे वायरल भी करने लगे. ये मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के सिग्नेचर बॉडी स्पा सेंटर का बताया जा रहा है.
कार्यवाही के दिये आदेश
स्पा सेंटर के इस पूरे मामले में आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी मिली है. इस मामले में थाना ताजगंज पुलिस टीम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है.
स्पा सेंटर की मनमानी
अक्सर ऐसे मामले आते रहते हैं जिसमें स्पा सेंटर की आड़ में गलत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा होता है. फिर भी ऐसे सेंटर धड़ल्ले से खुलते जा रहे हैं लेकिन सरकार और पुलिस इन सब को अनदेखा कर रही है. फिलहाल ये घटना भी आम घटनाओं की तरह गायब हो जाएगी. हालांकि पुलिस के कार्यवाई के बाद भी ताज नगरी में धड़ल्ले से सपा सेंटरों का बोलबाला हो रहा है.